मुरादाबाद: अवैध निर्माण पर चला MDA का बुलडोजर...जोन-3 में चलाया अभियान
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत सोमवार को थाना भोजपुर जोन-3 अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया।
एमडीए के प्रवर्तन दस्ते ने नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं के तहत वाद संख्या 133/2022 में संजय कुमार द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। आरोप है कि संजय कुमार ने लगभग 350 वर्गमीटर भूमि पर बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के अवैध प्लॉटिंग एवं निर्माण कार्य कराया था। कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर चलाकर समस्त अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
प्राधिकरण की सचिव अंजुलता ने नागरिकों, भू-स्वामियों एवं संपत्ति क्रय-विक्रय करने वालों से अपील की है कि किसी भी प्रकार का प्लॉट, भूखंड या निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व मुरादाबाद विकास प्राधिकरण से वैध स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना स्वीकृति के किए गए निर्माण कार्यों के विरुद्ध कठोर विधिक एवं प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।
