मुरादाबाद: अब ढाबों पर चला MDA का बुलडोजर...पाकबाड़ा में अवैध निर्माण ध्वस्त

मुरादाबाद: अब ढाबों पर चला MDA का बुलडोजर...पाकबाड़ा में अवैध निर्माण ध्वस्त

पाकबड़ा, अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को नगर क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ढाबों को ध्वस्त करा दिया। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने कार्रवाई की।

थाना पाकबड़ा क्षेत्र के अंतर्गत नगर योजना एवं विकास जोन-1, सब-जोन-1 में प्राधिकरण की वैध स्वीकृति के बिना किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई। इस दौरान टीएमयू अस्पताल के पास स्थित लम्बरदार ढाबा, बिस्मिल्ला बिरयानी सेंटर, नईम टी स्टॉल, अहमद बिरयानी होटल, साहिल टी स्टॉल के पास स्थित जुबली सोया चाप और ज्ञानी ढाबा सहित कई अवैध रूप से निर्मित ढाबों को गिरा दिया गया। 

सभी निर्माण दिल्ली रोड पर अवैध रूप से किए गए थे, जिन्हें प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से ध्वस्त किया। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने कहा कि प्राधिकरण ने पहले ही नागरिकों, भू-स्वामियों और संपत्ति मालिकों को चेतावनी दी थी कि बिना अनुमति के कोई भी निर्माण न करें, अन्यथा तत्काल प्रभाव से सीलिंग या ध्वस्तीकरण की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 साथ ही संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्रवाई के दौरान थाना पाकबड़ा के अलावा आसपास के कई थानों की पुलिस और पीएसी बल मौके पर तैनात रहे। कार्रवाई के दौरान होटल मालिकों और प्राधिकरण अधिकारियों के बीच बहस की स्थिति भी बनी, लेकिन प्रवर्तन दल ने किसी की नहीं सुनी।

ताजा समाचार

यूपी में 2.6 करोड़ बच्चों को दी जाएगी विटामिन-ए की खुराक, 9 अगस्त तक चलेगा अभियान
Lohia Hospital: लोहिया में मरीज-तीमारदार क्यूआर कोड से दर्ज करा सकेंगे शिकायत, आधे घंटे में होगा निस्तारण
Serial Killer Sohrab: नेपाल में खुफिया तंत्र किया गया एक्टिव, नहीं मिला सोहराब, पैरोल पर छूटा था आरोपी
Hapur News: रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित लेखपाल ने तहसील परिसर में जहरीला पदार्थ, CM योगी ने दिया जांच का आदेश, जानें पूरा मामला
UP अवैध धर्मांतरण मामला: 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजे गए छांगुर बाबा और नसरीन, ATS करेंगी पूछताछ
बदायूं: आरटीई के तहत 964 बच्चों को अब तक नहीं मिला प्रवेश, 92 निजी स्कूलों को नोटिस