लखीमपुर खीरी: रेलवे क्रासिंग में फंसा ई-रिक्शा....चालक से लगवाई उठक-बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। गोला रोड स्थित कृष्णा टॉकीज के पास बुधवार की शाम एक ई-रिक्शा रेलवे क्रॉसिंग के बीच फंस गया। इस पर वहां मौजूद स्टाफ ने चालक को खरी खोटी सुनाईं और सजा के तौर पर सभी के सामने कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई।

एक चालक ई-रिक्शा लेकर जा रहा था। गोला रोड पर कृष्णा टॉकीज के पास रेलवे क्रासिंग पार करते समय अचानक फाटक बंद हो गया। इससे वह फाटक के बीच फंस गया। यह देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर गेटमैन और रेलवे के कुछ अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। बताते हैं कि इसी बीच ट्रेन आ गई। हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ। घटना से नाराज गेटमैन व कर्मचारियों ने मौके पर जुटी भीड़ के सामने ही एक शर्मनाक हरकत कर डाली। 

चालक को फटकार लगाते हुए उससे कान पकड़कर सभी के सामने उठक बैठक लगवा डाली। उठा-बैठक लगवाते किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोगों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है और उसे समाज के लिए काफी शर्मनाक बताया है।

संबंधित समाचार