जेनिफर लोपेज़ का आइकॉनिक वर्साचे वाले अवतार में दिखी सोनम, अदाकारा ने लुक Recreate कर इस लिस्ट में बनाई जगह 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने हॉलीवुड की सुपरस्टार जेनिफर लोपेज़ के मशहूर वर्साचे लुक को स्टाइल के साथ रिक्रिएट किया है। फैशन की दुनिया में एक ऐतिहासिक पल तब आया जब बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर ने हॉलीवुड की सुपरस्टार जेनिफर लोपेज़ के 2000 के ग्रैमी अवॉर्ड्स में पहने गए मशहूर वर्साचे ग्रीन ड्रेस को स्टाइल के साथ रिक्रिएट किया। 

इस तरह सोनम कपूर यह ड्रेस पहनने वाली पहली भारतीय ए-लिस्टर बन गई हैं। इससे पहले कई हॉलीवुड हस्तियों ने इस लुक को अपने-अपने अंदाज़ में दोहराया है, जिनमें मॉडल एमिली राताजकोव्स्की का पिछले साल हैलोवीन पर किया गया लुक प्रमुख है। हाल ही में सामने आए एक वीडियो में सोनम आत्मविश्वास और ग्लैमर के साथ इस बोल्ड ड्रेस में पोज़ देती नजर आईं। जेनिफर के विपरीत, सोनम ने मिनिमल मेकअप और क्लासिक बन हेयरस्टाइल चुना। 

ड्रेस को ही मुख्य आकर्षण बना कर पेश किया। 2025 अब तक फैशन के लिहाज़ से सोनम कपूर के लिए यादगार रहा है। वह वोग इंडिया के कवर पेज पर नज़र आ चुकी हैं, साथ ही पेरिस फैशन वीक और जापान में डियोर के प्री-फॉल शो जैसे प्रतिष्ठित इंटरनैशनल इवेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं।

ये भी पढ़े : तमिल एक्टर, राइटर राजेश का 75 साल की उम्र में निधन, रजनीकांत ने पोस्ट कर जताया शोक

संबंधित समाचार