पीलीभीत: पैसे लिए मगर नहीं किया दाखिल खारिज...उल्टा फोन पर लेखपाल ने दी धमकी, अब  SDM से शिकायत 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। तूने मरी शिकायत की। मेरी नौकरी खत्म कर दी। मैं तुझे किसी भी कीमत पर छोड़ूंगी नहीं....कुछ इस तरह के शब्दों में आरोप है कि शिकायत से गुस्साए लेखपाल ने शिकायकर्ता को कॉल कर धमकाया। अब कॉल रिकार्डिंग के साथ एसडीएम के समक्ष पेश होकर एक व्यक्ति ने शिकायत की है।
 
जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सियाबाड़ी पट्टी के रहने वाले उमेंद्र कुमार पुत्र परशुराम ने शनिवार को एसडीएम से की गई शिकायत में बताया कि तीन जनवरी को ग्राम ललौरी में उसने एक बीघा जगह खरीदी थी। इसके दाखिल खारिज की तिथि 12 मार्च 2025 थी। उक्त जमीन के दाखिल खाारिज के संबंध में लेखपाल ने कॉल कर तहसील बुलाया। फिर दो हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने एक हजार रुपये पास में होने की बात कहकर आग्रह किया लेकिन नहीं माना। कह दिया कि ये सब्जी मंडी की दुकान नहीं है। दो हजार दिए बिना काम नहीं होगा। 

इस पर एक हजार मौके पर और बाद में एक हजार रुपये घर जाकर दिए। मगर इसके बाद भी दाखिल खारिज नहीं हुआ। इस संबंध में जब बात की तो टालमटोल की जाती रही। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके पास रुपये मांगने की ऑडियो भी है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई। इसी बात से नाराज होकर आरोप है कि 29 मई की सुबह 8:48 बजे उनके नंबर पर कॉल कर लेखपाल ने धमकाया। शिकायतकर्ता ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

संबंधित समाचार