लखीमपुर खीरी: समर कैंप में ड्यूटी करने जा रहे शिक्षामित्र पर जानलेवा हमला 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र में समर कैंप में ड्यूटी करने विद्यालय जा रहे एक शिक्षामित्र को रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने रोक लिया और उसकी जमकर पिटाई की। ताबड़तोड़ धारदार हथियारों से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को सीएचसी लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया है। 

फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव जोधपुर निवासी आरिफ अहमद (40) पुत्र जमील अहमद नौसर गुलरिया के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र है। शनिवार सुबह वह घर से समर कैंप में ड्यूटी करने करसौर विद्यालय जा रहे थे। बताते हैं कि मुड़िया गांव के तटबंध पर पहुंचते ही पहले से घात लगाये कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। वह कुछ समझ पाते कि इससे पहले ही उन पर लाठी डंडे और धारधार हथियार से हमला कर दिया। धारदार हथियार लगने से वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर गए। 

राहगीरों के शोर मचाने पर हमलावर उन्हें मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकले। लोगों ने घटना की जानकारी शिक्षामित्र के परिवार वालों को दी। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। परिजन और बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजन आनन-फानन में खून से लथपथ शिक्षा मित्र को सीएचसी ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

फूलबेहड़ प्रभारी निरीक्षक अवधराज सिंह सेंगर ने बताया कि शिक्षामित्र पर हमले की मौखिक जनकारी मिली है। अभी कोई तहरीर देने नहीं आया है। मौका मुआयना कर जांच की जा रही है। घायल ने हमले में अपने एक परिचित और उनके साथियों का हाथ होना बताया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

संबंधित समाचार