लखनऊः अस्पताल का हटा बोर्ड, लेकिन नहीं बंद हुआ संचालन, स्वास्थ्य विभाग ने लगाई थी रोक, जानें पूरा मामला
.png)
लखनऊ, अमृत विचार: ठाकुरगंज में स्वास्थ्य विभाग के अफसर जिस अस्पताल को फर्जी बता कर उसके संचलन में रोक लगाने का दावा किया था। उस अस्पताल का सिर्फ बोर्ड ही हटाया जा सका। अस्पताल का संचलन पहले की तरह ही हो रहा है। आरोप है कार्रवाई के बजाय जिम्मेदार अफसर उसका पंजीकरण कराने की जुगत में लग गए हैं। जबकि, क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत जुर्माने का प्रावधान है।
ठाकुरगंज स्थित स्टार हॉस्पिटल बेसमेंट में चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन माह पहले अस्पताल पर छापा मारा था। अस्पताल का पंजीकरण न मिलने पर उसके संचालन पर रोक लगानई का दावा किया था। बिना नवीनीकरण संचालित मिले अस्पताल पर जुर्माना तक नहीं लगाया गया था। कुछ दिन बाद इंडिया हॉस्पिटल के नाम से बोर्ड टंग गया था। इस अस्पताल का पंजीकरण उस पते पर नहीं है। मामले की शिकायत हुई तो अस्पताल संचालक ने इंडिया हॉस्पिटल का बोर्ड हटा दिया। अब बिना नाम के अस्पताल का अवैध तरीके से संचालन हो रहा है।
आरोप है सीएमओ आफिस के अफसरों की सांठगांठ से अस्पताल का संचालन हो रहा है। अस्पताल संचालक ने पंजीकरण के लिए नए सिरे से आवेदन भी कर रखा है। विभाग के जरिये इस अस्पताल को वैध किए जाने की तैयारी चल रही है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक, अवैध तरीके से संचालित अस्पताल संचालन पर रोक लगेगी।
यह भी पढ़ेः पर्चा एक रुपये का, दवाएं एक हजार की... ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल में मेडिकल स्टोर्स से कमीशन खा रहे डॉक्टर?