Bareilly: पत्नियों का कहर...एक ने पति पर चाकू से किया हमला, दूसरी ने की पिटाई
दोनों मामलों में पतियों ने अलग-अलग थानों में तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। घरेलू विवाद में पत्नियां हिंसक होती जा रही हैं। दो अलग-अलग स्थानों पर पतियों से घरेलू विवाद होने के बाद पत्नियां हमलावर हो गईं। एक मामले में पत्नी ने भांजी के साथ मिलकर पति पर चाकू से हमला किया। वहीं, दूसरे प्रकरण में पत्नी ने पति की पिटाई कर दी और सोने की चेन छीनने की कोशिश की। दोनों पीड़ितों ने अलग-अलग थानों में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पत्नी ने किया भांजी के साथ मिलकर चाकू से हमला
बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला चक महमूद निवासी वारिश ने बताया कि पत्नी निशी से शनिवार रात 11 बजे विवाद हो गया था। इससे नाराज पत्नी ने अपनी भांजी सबा के साथ मिलकर उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। बचाव करने पर उनके हाथ और सीने पर चाकू से कई जख्म हो गए हैं। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने निशी और सबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
तलाक न देने पर रास्ते में पत्नी ने पीटा
अजय कुमार ने इज्जतनगर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह इज्जतनगर रोड नंबर 5 पर रहते हैं। उनका विवाह 2020 में आरती से हुआ था। वह रेलवे में कर्मचारी हैं। शादी के बाद से ही आरती विवाद करती रहती है। वह शनिवार की सुबह 9 बजे दूध लेने जा रहे थे। साथ में बेटी अमायरा भी थी। इसी दौरान पत्नी आ गई और बच्ची को छीन लिया। जब वह बच्ची को दोबारा गोद में उठाने लगे तो पत्नी ने उनके गले में पड़ी सोने की चेन छीन ली और मारपीट करने लगी। हाथ में दांतों से काट लिया, जिससे वह घायल हो गए। उन्होंने यूपी 112 पर कॉल की। आरोप है कि आरती उनसे अक्सर तलाक के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने को कहती है। धमकी दी है कि जब तक तलाक नहीं देगा तब तक इसी तरह मारपीट करती रहेगी। शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी पत्नी आरती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
