डिजिटल इंडिया हर दिन तोड़ रहा अपने ही बनाए रिकॉर्ड, मई 2025 में UPI लेनदेन 25.14 लाख करोड़ के पार 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। देश के डिजिटल भुगतान में मई 2025 में जबरदस्त तेजी देखी गयी और इस महीने में यूनिफाइड पेंमेट इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से लेनदेन बढ़कर 25.14 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस महीने में दैनिक लेनदेन 81106 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यूपीआई ने मई 2025 में मजबूत रिकवरी दर्ज की, जिसमें 18.68 अरब लेनदेन संसाधित किए गए, जो अप्रैल 2025 में 17.89 अरब से अधिक है। मई के आंकड़े पिछले साल इसी महीने में 14.03 अरब लेनदेन की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है। 

आंकड़ो के अनुसार मूल्य के हिसाब से मई 2025 में यूपीआई लेनदेन बढ़कर 25.14 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो अप्रैल 2025 के 23.95 लाख करोड़ रुपये से 5 प्रतिशत अधिक है। यह मई 2024 में 20.45 लाख करोड़ रुपये से 23 प्रतिशत अधिक है। औसत दैनिक लेनदेन की मात्रा 60.2 करोड़ रही, जबकि औसत दैनिक लेनदेन मूल्य 81,106 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। अप्रैल 2025 में गिरावट के बाद मई में फिर से उछाल आया है। इस वर्ष मार्च में यूपीआई लेनेदने की मात्रा 18.3 अरब पर आ गया था। इस नरमी का कारण कई सेवाओं में व्यवधान था, जिससे भुगतान प्रवाह प्रभावित हुआ। 

एनपीसीआई ने 2016 में यूपीआई लांच किया था जो भारत का प्रमुख डिजिटल भुगतान तरीका बन गया है, जिसे स्मार्टफ़ोन के प्रसार, नोटबंदी के बाद सरकार के नेतृत्व वाले डिजिटलीकरण प्रयासों और प्रमुख तकनीकी कंपनियों के डिजिटल भुगतान में प्रवेश से बढ़ावा मिला है। 

यह भी पढ़ेः IPL 2025: श्रेयस अय्यर पर BCCI का बड़ा एक्शन, MI के खिलाफ जीत में हुई पंजाब से बड़ी गलती, जानें क्या है वजह

संबंधित समाचार