अमेठीः हाईवे किनारे खेत में पलटा तेल से भरा टैंकर, ग्रामीणों में मची लूट की होड़, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जगदीशपुर/अमेठी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के कठौरा गांव के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। रिफाइंड ऑयल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खेत में पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें भरा सैकड़ों लीटर रिफाइंड तेल खेतों में फैल गया, जिसे भरने के लिए ग्रामीण सुबह से ही हाथों में डिब्बा, बाल्टी और बर्तन लेकर पहुंच गए।

स्थानीय लोगों में तेल भरने की होड़ सी मच गई, जिसके चलते मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। हादसे में टैंकर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजवाया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिससे वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और टैंकर सड़क किनारे खेत में पलट गया।

फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और मौके से लोगों को हटाकर यातायात बहाल किया जा रहा है। इस घटना ने जहां एक ओर सड़क सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं ग्रामीणों के ऐसे व्यवहार ने भी प्रशासन को सतर्क कर दिया है।

देखें वीडियोः

यह भी पढ़ेः BBAU में गड़बड़ घोटाला... 98 लाख रुपये खर्च, शोध की जानकारी विश्वविद्यालय को ही नहीं

संबंधित समाचार