रामपुर: हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दिव्यांग की दर्दनाक मौत
रामपुर, अमृत विचार। सोमवार रात हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दिव्यांग की दर्दनाक मौत हो गई। मुरादाबाद मुंडापांडे मंझरा निवासी सुखबीर यादव (25) सोमवार को साली की शादी में गांव नानकार आया था।
रात में ससुराल में रुक गए थे। परिजनों के अनुसार रात करीब 1 बजे छत पर शौच करने गए थे। छत के ऊपर से 11000 की लाइन जा रही थी, जो कि अंधेरे में नहीं दिखी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। मामले में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर परिवार के लोगों में रोष है।
परिजनों का कहना है कि इतनी पास 11 हजार की लाइन नहीं होनी चाहिए थी। सुखबीर दलपतपुर में महिंद्रा एजेंसी में देख रेख करते थे। उनका एक एक हाथ नही था। एक साल पहले काम करने के दौरान मशीन पर उनका हाथ कट गया था। हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
