बरेली : रेलवे ट्रैक की कैंची में पत्थर भरकर ट्रेन पलटाने की साजिश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली-पीलीभीत रेलखंड पर दोहना के पास लोको पायलट की सतर्कता से टला हादसा

बरेली, अमृत विचार। बरेली-पीलीभीत रेलखंड पर दोहना के पास रविवार की देर रात रेलवे ट्रैक की कैंची में पत्थर भरकर असामाजिक तत्वों ने टनकपुर-बरेली पैसेंजर पलटाने की साजिश रची। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के साथ भोजीपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तहरीर पर भोजीपुरा पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लगातार अलग अलग जगह पर ट्रेन को पलटाने की साजिश रचने के मामले सामने आ रहे है। अब टनकपुर- बरेली पैसेंजर हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गई। गाड़ी नंबर 05307 टनकरपुर- बरेली पैसेंजर टनकपुर से प्रतिदिन रात 9: 30 बजे चलकर 12: 55 पर बरेली जंक्शन आती है। रविवार की रात 11: 58 बजे पर ट्रेन दोहना स्टेशन के पास पहुंची थी। इसके बाद लोको पायलट को ट्रैक क्लियर नहीं होने का शक हुआ। इस पर उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। लोको पायलट ने नीचे उतरकर देखा तो पाया कि अर्थ लाइन के लोहे के एंगल को क्षतिग्रस्त करने के बाद रेल लाइन पर डाल दिया गया। इसके साथ ही रेल ट्रैक की कैंची में पत्थर भरे हुए मिले। इसके बाद रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद भोजीपुरा पुलिस के साथ आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। ट्रैक को सही करके 25 मिनट के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। बरेली सिटी के जीआरपी इंस्पेक्टर अभिषेक शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। भोजीपुरा थाने में तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी भोजीपुरा प्रवीण सोलंकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ करके जल्द ही साजिश रचने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - Bareilly: रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान में मिले 32 और संदिग्ध

संबंधित समाचार