नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में हासिल की अपनी 100वीं जीत, नोरी को दी मात

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पेरिस। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में ब्रिटेन के कैमरून नोरी को हराकर एकल वर्ग में अपनी 100वीं जीत हासिल की। सोमवार को खेले गये प्री क्वार्टर फाइनल में 38 वर्षीय जोकोविच ने ब्रिटेन के नोरी पर 6-2, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की और लगातार 16वें साल रोलांड गैरोस के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 

मैच के बाद जोकोविच ने कहा, “यह बहुत सुंदर संख्या है, लेकिन 101 जीत बेहतर लगती है। मैं एक और जीत की तलाश जारी रखूंगा, जाहिर है कि मेरे लिए यह यहीं खत्म नहीं हुआ है। मैं इस खेल में इतिहास रचकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जिसने मुझे मेरे जीवन में सब कुछ दिया है।” 

एक अन्य मुकाबले में डेनमार्क के टैलोन ग्रिक्सपूर के 6-4, 3-0 पिछड़ने के दौरान पेट में परेशानी के कारण मैच से हटाने के कारण जर्मनी के अलेक्जेंडर जेवरेव ने आठ साल में सातवीं बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। विश्व नंबर वन इटली के जैनिक सिनर ने 17वीं वरीयता प्राप्त रूस के एंड्री रूबलेव को 6-1, 6-3, 6-4 से हराया। अगले दौर में इटली के सिनर का अगला मुकाबला कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बुब्लिक से होगा। 

महिला वर्ग में 22 वर्षीय फ्रांसीसी वाइल्डकार्ड लोइस बोइसन ने तीसरी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला को 3-6, 6-4, 6-4 से हराकर शानदार वापसी की और 2017 के बाद से रोलांड गैरोस के अंतिम आठ में पहुँचने वाली पहली फ्रांसीसी महिला बन गईं। एक अन्य मैच में अमेरिकी स्टार कोको गॉफ ने रूस की एकटरीना एलेक्जेंड्रोवा को 6-0, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 

यह भी पढ़ेः IPL 2025 Final: RCB vs PBKS के फाइनल मुकाबले से पहले फैंस पहुंचे मंदिर, आरसीबी की जीत के लिए की कामना, वायरल हो रहे मीम्स और वीडियो

संबंधित समाचार