लखीमपुर खीरी: हानिया टोला में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, मारपीट पथराव में तीन घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

खीरी टाउन, अमृत विचार। कस्बा व थाना खीरी के मोहल्ला हनिया टोला में सोमवार की रात भारी बवाल हो गया। शादी समारोह में शामिल होने आए कुछ युवकों ने एक चूड़ी की दुकान में तोड़फोड़ कर दी। दुकान मालिक और उसके दो अन्य साथियों के साथ मारपीट की। इस दौरान दोनों पक्ष आमने सामाने आ गए और उनमें जमकर मारपीट होने के साथ पथराव शुरू हो गया। करीब एक घंटे तक ईंट-पत्थर चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर किसी तरह से बवाल पर काबू पाया। तनाव को देखते हुए कस्बे में पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ फायर बिग्रेड को भी तैनात किया गया है।
 
सोमवार की रात कस्बे के मोहल्ला हानिया टोला निवासी अवधेश की लड़की की शादी पास के ही रहने वाले भीम के लड़के अनुज के साथ हो रही थी। जिसके चलते रात लगभग ग्यारह बजे भीम बारात लेकर सदर चौराहे से अवधेश के घर जा रहा था। तभी बारात में शामिल कुछ युवकों ने रास्ते में पड़ने वाली लईक की चूड़ी की दुकान के पर्दे फाड़ दिए। दुकान पर मौजूद दुकान मालिक के पुत्र आकिल ने पर्दे फाड़ने का बारातियों से विरोध किया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। बात इतनी बढ़ गई कि बरातियों ने आकिल को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। आकिल ने मोबाइल से परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। 

सूचना पर परिवार के लोग और उसके दोस्त भी मौके पर आ गए। इस पर दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर विवाद ने तूल पकड़ लिया। फिर क्या था दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। मोहल्ले के लोगों ने प्रभारी निरीक्षक को मोबाइल पर सूचना देने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ निकला। इस पर यूपी 112 पुलिस को सूचना दी गई। 

सूचना पर यूपी 112 व थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन भयंकर तरीके से हो रहे पथराव के कारण वह दूर खड़ी रही। किसी तरह मौके तक पहुंची पुलिस ने सड़क पर लाठियों फटकार कर हालात पर काबू पाया। मारपीट और पथराव से घायल हुए आकिल, अरमान और शालू को एंबुलेंस 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायल शालू के भाई सनी ने बताया कि घायल सनी का इलाज अभी जारी है, लेकिन उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने घायल दुकान स्वामी के बेटे आकिल की तहरीर पर मोहल्ला बुखारी टोला निवासी लाला, अमित व अन्य साथी अज्ञात के खिलाफ  जानलेवा हमला समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मनरेगा की ‘योजनाबद्ध हत्या’ की जा रही है, बापू के प्रति प्रधानमंत्री का सम्मान दिखावटी: खरगे 
IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि