Sultanpur Crime News : सुल्तानपुर में पुलिस की पिटाई के विरोध में हाईवे जाम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Highway blocked in Sultanpur: सुल्तानपुर जिले के भदैया में कोतवाली देहात के रामपुर हनुमानगंज गांव में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में ग्रामीणों ने लखनऊ-वाराणसी हाईवे जाम कर दिया। मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। हनुमानगंज बाजार के उधव गुप्ता और सिताराम के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है।

पुलिस पर मारपीट का आरोप

मंगलवार को लम्भुआ सीओ मुकदमे की जांच के लिए सिताराम के घर पहुंचे। वहां मौजूद पड़ोस के दो सगे भाइयों से पूछताछ की गई। आरोप है कि पुलिस ने 20 वर्षीय सोनू और 18 वर्षीय शुभम पुत्र सुरेश की पुलिस ने पिटाई कर दी। इस घटना से नाराज होकर दलित बस्ती के सैकड़ों लोग हनुमानगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास एकत्र हो गए।

हाईवे पर जाम की स्थिति

महिलाएं और पुरुष अपने परिवारों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शन के कारण हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाइवे पर जाम की सूचना पर कोतवाल अखंडदेव मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

ग्राम प्रधान के समझाने पर जाम खुला

लेकिन मामला बढ़ता देख लम्भुआ, शिवगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्राम प्रधान सहित गांव के विशिष्ट लोगों के समझाने के बाद जाम में शामिल लोग पुलिस अधीक्षक से मिलने की बात से सहमत होकर घर वापस लौटे। इस दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

अब देखना यह है कि आगे क्या होता है

इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं और आरोपियों के खिलाफ क्या कदम उठाते हैं।

यह भी पढ़ें:- Bada Mangal 2025 : मंगल मूरति राम दुलारे आन पड़ा अब तेरे द्वारे, हे बजरंगबली हनुमान, हे महावीर करो कल्याण....

संबंधित समाचार