प्रसिद्द उद्योगपति एरोल मस्क पहुंचे अयोध्या, परिवार संग किये रामलला के दर्शन
अयोध्या। अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क बुधवार दोपहर अपने परिवार के साथ श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन के लिये अयोध्या पहुंचे। मस्क दोपहर करीब ढाई बजे महर्षि बाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे जहां उनका स्वागत जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों और हनुमानगढ़ी के पुजारी हेमंत दास ने किया। मस्क अपनी पुत्री के साथ अपने निजी विमान से अयोध्या आये हैं।
एयरपोर्ट से मस्क का काफिला रामजन्मभूमि की ओर रवाना हो गया। उनके हनुमानगढ़ी भी जाने की संभावना है। पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में श्री मस्क ने भारतीय संस्कृति की तारीफ की और कहा कि यहां के अध्यात्म दर्शन और दयालु प्रवृत्ति के वह कायल हैं।
उन्होने उम्मीद जाहिर की कि भारत और अमेरिका के संबंध निकट भविष्य में और प्रगाढ़ होंगे। अरबपति एरोल मस्क का स्वागत राम मंदिर में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी करेंगे। एरोल मस्क रामलला के दर्शन करेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा। राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद मस्क दिल्ली वापस लौट जायेंगे।
मेरे द्वारा अब तक किए गए सबसे अच्छे कामों में से एक-एरोल मस्क
दुनिया के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने बुधवार अपराह्न अयोध्या में राम मंदिर का दौरा किया और इस अनुभव को ‘अद्भुत’ और अपने अब तक के ‘सबसे बेहतरीन कामों’ में से एक बताया। एरोल ने पास के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। पहले उनका आगरा में ताजमहल देखने का भी कार्यक्रम था, लेकिन अत्यधिक गर्मी के कारण यह योजना रद्द हो सकती है।
एरोल ने ‘न्यूज़ एजेंसी’ से कहा, ‘यह अद्भुत है, बिल्कुल अद्भुत (अयोध्या यात्रा)। यह मेरे द्वारा अब तक किए गए सबसे अच्छे कामों में से एक है। मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसे देखने आया और मंदिर के पूरा होने का इंतजार नहीं कर सकता, यह बड़ा मंदिर है, यह दुनिया के किसी अजूबे जैसा होगा।’
दोनों मंदिरों में दर्शन के बाद पत्रकारों से अलग-अलग बातचीत में उन्होंने कहा, ‘भारत में मेरा अनुभव शानदार रहा है। मैं सर्वोटेक के साथ काम करना शुरू करने के लिए यहां (भारत में) आया हूं और देश में बहुत समय बिताने के लिए उत्सुक हूं। मंदिर अद्भुत हैं, और लोग भी अद्भुत हैं।’ एरोल अपनी बेटी एलेक्जेंड्रा मस्क के साथ अपराह्ल करीब ढाई बजे अयोध्या हवाई अड्डे पर पहुंचे और शाम चार बजे के बाद वापस रवाना हो गये।
भारतीय पोषक में पहुंचे एरोल मस्क
राम मंदिर के दर्शन के दौरान उन्होंने कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था। यात्रा के दौरान शहर में सुरक्षा कड़ी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने पहले बताया था, ‘अयोध्या में पहले से ही त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा है। इसमें उच्च तकनीक वाली ड्रोन रोधी प्रणाली की 24 घंटे तैनाती शामिल है, जो अनधिकृत हवाई गतिविधियों की पहचान करने और उन्हें मार गिराने में सक्षम है।’
उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र में और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था में सीसीटीवी से निगरानी, आगंतुकों की नियमित जांच और विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती शामिल है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, इस यात्रा के लिए आधिकारिक तौर पर कोई अतिरिक्त सुरक्षा नहीं बढ़ाई गयी क्योंकि पहले से ही पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त मौजूद हैं।’
हरियाणा स्थित कंपनी ‘सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड’ के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उनकी कंपनी के वैश्विक सलाहकार एरोल मस्क ने एक जून को अपनी भारत यात्रा शुरू की थी और वह छह जून तक देश में रहेंगे। कंपनी ने कहा, ‘मस्क की यात्रा भारत की बढ़ती हरित प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग के बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने पर केंद्रित है।’ सर्वोटेक के प्रबंध निदेशक रमन भाटिया के भी बुधवार को राम मंदिर जाने की संभावना है।
ये भी पढ़े : अयोध्या : रामलला के दर्शन करेंगे एलन मस्क के पिता एरोल मस्क, बेटी एलेक्जेंड्रा के साथ हनुमानगढ़ी भी जाएंगे
