बाराबंकी में पुल निर्माण में लापरवाही, नाबालिग मजदूर काम करते मिले

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Negligence in bridge construction : बाराबंकी के जमुरिया पुल के निर्माण में लापरवाही की घटना सामने आई है। मंगलवार को हुए हादसे के बाद भी जिम्मेदारों ने कोई सबक नहीं लिया और निर्माण कार्य में नाबालिग मजदूर काम करते मिले।

मंगलवार को नए जमुरिया पुल के निर्माण के दौरान हुए हादसे में कुछ मजदूर घायल हो गए थे और एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भी ठेकेदार और जिम्मेदारों ने कोई सबक नहीं लिया और बुधवार को नाबालिग मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। बुधवार को निर्माण स्थल पर एक 16 साल का नाबालिग मजदूर काम करते मिला। वह मृतक रमेश के परिवार का सदस्य है और उसी के साथ काम कर रहा था। इसके अलावा अन्य मजदूर भी बिना सुरक्षा उपकरण के काम करते मिले। एक मजदूर ने बताया कि उसे साढ़े चार सौ रुपये प्रतिदिन की दिहाड़ी पर लाया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि सीतापुर जिले से सस्ते मजदूर लाकर उन्हें निर्माण कार्य में खपा दिया गया है।

पुल निर्माण में लापरवाही

नियमों की अनदेखी

नियम अनुसार सभी मजदूरों का मस्टररोल बनने के साथ ही उनके आधार कार्ड आदि ठेकेदार के पास होने चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है। हादसे की जांच के लिए एई अशोक कुमार व प्रियंक त्रिपाठी की जांच कमेटी बनाई गई है, जो तीन दिन में रिपोर्ट देगी। लेकिन जांच कमेटी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं और कहा जा रहा है कि इसमें अपनों को बचाने का प्रयास होगा। अवर अभियंता अशोक कुमार ने इनकार किया कि कोई नाबालिग मौके पर काम कर रहा है। लेकिन निर्माण स्थल पर नाबालिग मजदूर की मौजूदगी से साफ होता है कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। बाराबंकी में पुल निर्माण में लापरवाही की घटना से साफ होता है कि जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं और ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है। सरकार को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और निर्माण कार्य में सुधार लाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- Attack on Asha Bahu : आशा बहू पर जानलेवा हमला, मेडिकल स्टोर संचालक पर एफआईआर दर्ज

संबंधित समाचार