Theft of nephew in Barabanki : बुलेट बाइक आई पंसद तो बुआ के घर में की चोरी...इस तरह से पकड़ गया भतीजा
Disclosure of theft in Barabanki : बाराबंकी के थाना देवा क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपने भाई के पास बुलेट बाइक देखी और उसकी नीयत खराब हो गई। इसके बाद उसने अपने बुआ के घर में चोरी की और बुलेट बाइक चोरी कर ली। पुलिस ने इस चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त जसीम अहमद को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने किया खुलासा
थाना देवा पुलिस टीम ने अभियुक्त जसीम अहमद पुत्र सिराज अहमद निवासी ग्राम असहियापुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को देवा-फतेहपुर रोड पर कल्याणी नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक बुलेट बाइक, एक मोबाइल फोन, एक ब्लूटूथ, एक घड़ी, एक तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया जबकि चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना देवा पर मामला पहले से दर्ज है।
बुआ के घर की चोरी
आरोपी जसीम ने बताया कि उसने करीब एक महीने पहले ग्राम खेवली में अपनी बुआ के घर में चोरी की थी। उसकी बुआ का बेटा मुम्बई से बुलेट लेकर आया था, जिस पर उसकी नीयत खराब हो गई थी। उसने चोरी की योजना बनाई और 28 अप्रैल की रात में बुआ के घर में घुसकर चोरी की। अभियुक्त ने दीवाल के सहारे घर में प्रवेश किया और कमरे में रखी बुलेट की चाभी, ब्लूटूथ, घड़ी, मोबाइल, पर्स व घर के बाहर बनी दुकान की चाभी चुराकर घर को बाहर से बन्द कर दिया और दुकान का शटर खोल कर बुलेट को चोरी कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना देवा पर मामला पहले से दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की ग्राम खेवली में रिश्तेदारी होने के कारण उसे रास्तों व घर की भौगोलिक स्थिति की जानकारी थी, जिसका उसने फायदा उठाया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त जसीम अहमद के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है, लेकिन वह एक शातिर चोर है और उसने कई चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से बरामद सामान को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
बुआ के घर वालों की अनभिज्ञता
बुआ के घर वाले इस बात से अनभिज्ञ थे कि उनका रिश्तेदार ही उनके घर में चोरी कर सकता है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें कभी संदेह नहीं था कि जसीम अहमद ऐसा कर सकता है। पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया है कि चोरी का सामान बरामद कर लिया जाएगा और अभियुक्त को सजा दिलाई जाएगी।
वेयर हाउस में चोरी का खुलासा
बाराबंकी के थाना देवा क्षेत्र में एक वेयर हाउस में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। स्वाट, सर्विलांस व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशांदेही पर चोरी का एक लाख रुपये की कॉपर छड़ और करीब 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
रेकी के बाद देते थे घटना को अंजाम
पुलिस ने विशाल कुमार रावत, संजीत साहनी उर्फ पहाड़ी और मोहित रावत को गिरफ्तार किया है। ये तीनों लखनऊ के रहने वाले हैं और एक गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 108 कॉपर की छड़ और करीब 50 हजार रुपये नकदी बरामद की है। पूछताछ में पता चला कि इनका गैंग चोरी करने से पूर्व रेकी करता था और फिर घटना को अंजाम देता था। चोरी किए गए सामान को ये राह चलते गाड़ी वालों को बेचकर आपस में बंटवारा कर लेते थे। एक साथी गोविन्द एक अन्य चोरी के मामले में थाना चिनहट लखनऊ से गिरफ्तार होकर जेल में है। पुलिस ने इनके पास से बरामद सामान को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज : आदिवासी सभ्यता के लोकनायक बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर बुलंद करेंगे आवाज
