बहराइच में रफ्तार का कहर: कार व बस की टक्कर से तीन लोगों की मौत, एक घायल

बहराइच। बहराइच-नानपारा मार्ग पर थाना मटेरा क्षेत्र में बुधवार शाम कार व बस की आमने सामने हुई टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।
उप पुलिस अधीक्षक प्रद्युम्न सिंह ने संवाददाताओं से बताया कि बहराइच - नानपारा रोड स्थित टोल प्लाजा से पहले रघुनाथपुर मोड़ के पास कार और बस के बीच हुई टक्कर में कार सवार चार लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस से जिला अस्पताल बहराइच लाया गया जहां अयोध्या जिले के निवासी अभय पांडे, विवेक तिवारी व विनोद श्रीवास्तव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि चौथे कार सवार रामकुमार यादव गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें बेहतर इलाज हेतु लखनऊ भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। डीएसपी ने बताया कि घटना में बस सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है।