Bareilly: शहर के विकास पर खर्च होंगे 75 करोड़...मेयर ने मांगे प्रस्ताव

शासन ने 15वें वित्त आयोग के टाइड और अनटाइड धनराशि से होंगे काम

Bareilly: शहर के विकास पर खर्च होंगे 75 करोड़...मेयर ने मांगे प्रस्ताव

बरेली, अमृत विचार। मेयर डॉ. उमेश गौतम की अध्यक्षता में बुधवार को 15वें वित्त अवस्थापना निधि के तहत शासन से मिली धनराशि पर अफसरों के साथ बैठक कर चर्चा की। मेयर ने 75 करोड़ रुपये बजट से शहर में विकास के काम कराने के लिए निर्माण, जलकल, स्वास्थ्य और अन्य विभागों से प्रस्ताव मांगे हैं।

नगर निगम में मेयर कार्यालय पर देर शाम तक चली बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत विकास कार्यों के लिए दिए जाने वाले दो प्रकार के अनटाइड और टाइड फंड हैं। इसके तहत शासन से 75 करोड़ रुपये का फंड मिला है। मेयर डा उमेश गौतम ने इस बजट को पेयजल, सीवर समेत जल निकासी, पर्यावरण संरक्षण और कूड़ा निस्तारण के कामों पर खर्च करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और सड़कों की मरम्मत से लेकर नई सड़कों का निर्माण भी कराया जाए। जहां सीवर लाइनें क्षतिग्रस्त हैं, मैनहोल टूटे हुए हैं उनको भी ठीक कराया जाए, ताकि लोगों की समस्या दूर हो सके। सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे जाएं और समय से काम पूरा किया जाए। बैठक में अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय, उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, एक्सईएन राजीव कुमार राठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. भानु प्रकाश, जलकल महा प्रबंधक मनोज कुमार आर्य आदि मौजूद रहे।

मेयर  डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि 15वें वित्त की एक किस्त मिली है। इसको लेकर समिति की बैठक कर विकास कार्यों के एस्टीमेट मांगे हैं। इसके बाद होने वाली में बैठक में टाइड और अनटाइड फंड में मिली धनराशि विभिन्न कार्यों के लिए आवंटित कर दी जाएगी। अनुदान राशि न मिलने से रुके विकास कामों को गति मिलेगी। सभी कार्यों को समय से पूरा करना लक्ष्य होगा।