मेरठः पुलिस से मुठभेड़ के बाद तीन गौ तस्कर गिरफ्तार, देसी पिस्तौल और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद

मेरठः पुलिस से मुठभेड़ के बाद तीन गौ तस्कर गिरफ्तार, देसी पिस्तौल और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद

मेरठ (उप्र)। मेरठ जिले के भावनपुर इलाके में पुलिस और स्वाट टीम के साथ रात भर चली मुठभेड़ के बाद तीन संदिग्ध गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की गोलीबारी में शोएब नामक एक आरोपी घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि एक जून को गोकुलधाम सोसाइटी के पास खाली प्लॉट में दो गायों के सिर मिलने के बाद अभियुक्तों की तलाश का अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि पांच-छह जून की दरमियानी रात को पुलिस ने लाडपुरा गांव के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध लोगों को रोका, लेकिन उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। 

सूत्रों ने बताया कि लगभग रात भर चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने शोएब और उसके साथियों अब्दुल अहद और शाजिद को पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से शोएब घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूछताछ के दौरान उन्होंने छुट्टा पशुओं को बेहोश करके उनका वध करने और उनका मांस बेचने की बात कुबूल की। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर गौहत्या अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और गैंगस्टर अधिनियम के तहत पहले भी मामले दर्ज हैं। आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

यह भी पढ़ेः Lucknow Encounter: ढाई साल की मासूम से रेप, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बलात्कार का आरोपी 

ताजा समाचार

Rahul Gandhi : सेना पर टिप्पणी करने के मामले में MP MLA Court में राहुल गांधी पेश, नेताओं की पुलिसकर्मियों से बहस
समय रैना की बढ़ी मुश्किलें, दिव्यांगों का मजाक उड़ाने पर सुप्रीम कोर्ट ने किया तलब
Bareilly: नगर निगम में तैनात महिला को दूसरे पति ने ब्लेड से गला रेतकर उतारा मौत के घाट 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ल, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
PM मोदी, RSS पर विवादित कार्टून बनाने वाले शख्स को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, गिरफ्तारी पर लगाई रोक 
सौरव गांगुली का नाम लेकर लॉर्ड्स में मैच जीता इंग्लैंड, बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा