भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी आई पोस मशीन, खाद और दवाओं की दुकानो के लिए होना था निशुल्क वितरण
200 मशीनों पर बाबू ने वसूले तीन हजार से लेकर पांच हजार रुपए
कासगंज, अमृत विचार: खाद, बीज, दवाओं की दुकानों के लिए निशुल्क वितरण के लिए आई एचयूआरएल कंपनी की 241 पोस मशीन विभागीय भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई। इस मामले में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के नेता ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मामले की जांच पड़ताल कराये जाने की मांग की है। किसान नेता का आरोप है जिला कृषि विभाग में तैनात बाबू ने प्रत्येक दुकान से तीन हजार से पांच हजार रूपये लेकर पोस मशीनों को दिया है। शेष 41 बची मशीनों को 15 रूपये की कीमत बेची है।
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के राष्ट्रीय महासचिव अनिल राजपूत ने जिलाधिकारी मेधा रूपम को बताया कि जिले में खाद, बीज, दवाओं की संचालित दुकानो के लिए एचयूआरएल कंपनी की 241 मशीने आई थी, जोकि दुकानदारो को निशुल्क वितरण होना था, लेकिन जिला कृषि विभाग में बैठे बाबू राजेश कुमार ने 200 मशीनों पर तीन हजार से लेकर पांच हजार रूपये वसूल किए। जबकि शेष बची 41 मशीनों को 15 हजार रूपये में बेच दी। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्र और बाबू राजेश के खिलाफ जांच पडताल कराए जाने की मांग की, जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग रखी। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग द्वारा दुकानदारों से अवैध वसूली की जाएगी तो, दुकानदार खाद, बीज और दवाओ के मूल्य बढाकर किसानों को बेचेंगे। जिससे किसानों का अहित होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया अगर जांच पडताल नहीं की गई तो भाकियू भानु गुट के नेता उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
दो साल बाद 241मशीनें आई हैं। पोस मशीनों की डिमांड ज्यादा है। मशीने कम मिली हैं। जिन दुकानदारों को नहीं मिली है। वह आरोप लगा रहे हैं। मशीनों के लिए पत्राचार कर और मशीनों की मांग की गई है।
अवधेश मिश्र, जिला कृषि अधिकारी, कासगंज
यह भी पढ़ेः Lucknow Encounter: ढाई साल की मासूम से रेप, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बलात्कार का आरोपी
