बदायूं : मेंथा फैक्ट्री में मिला कंकाल, जांच को भेजा गया नमूना

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

हादसे के बाद से लापता हैं मुजरिया क्षेत्र के कस्बा का मुनेंद्र

उझानी, अमृत विचार। तेज हवा के बाद 21 मई की रात सहसवान व जरीफनगर क्षेत्र के गांवों के अलावा उझानी की मेंथा फैक्ट्री में आग लग गई थी। फैक्ट्री में मुजरिया क्षेत्र के मुनेंद्र यादव लापता हो गए थे। इसके अलावा बताया जा रहा है कि कई मजदूर लापता है। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया था। गाजियाबाद की टीम ने भी साफ-सफाई कराई थी, लेकिन मुनेद्र का कहीं पता नहीं चला था। अब सफाई के दौरान फैक्ट्री में कंकाल मिला है। जांच के बाद पता चलेगा कि किसका है।

तेज हवा के दौरान जिले की सबसे बड़ी मेंथा फैक्ट्री में आग लगी थी। जिसे बुझाने में कई दिन लग गए थे। लगातार ब्लास्ट होते रहे। अग्निशमन विभाग ने कई दिनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन चार दिन पहले ही आग बुझी। प्रशासन ने गाजियाबाद की टीम को बुलाया, लेकिन किसी का कंकाल या व्यवस्थित सफाई नहीं हुई तो टीम वापस लौट गई। इसके बाद स्थानीय स्तर पर साफ-सफाई कराई जा रही है। गुरुवार देर शाम सफाई के दौरान फैक्ट्री में एक कंकाल बरामद हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम बुलाई गई। टीम ने बमुश्किल जली हुई राख से अवशेष बाहर निकाले गए। इसे जांच के लिए भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि वह कंकाल मुनेंद्र यादव का है या किसी और का। आगे कभी सफाई का काम चलता रहेगा।

ये भी पढ़ें - बदायूं : एक ही रात में छह ट्रैक्टर की बैट्रियां चोरी, ग्रामीण परेशान

संबंधित समाचार