बरेली : दरगाह आला हजरत के प्रमुख सुब्हानी मियां ने जारी किया ईद-उल-अजहा पर ये संदेश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अमृत विचार, बरेली: आला हजरत दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) ने सभी को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी है। इस पैगाम के साथ कि आपसी इत्तेहाद, भाईचारे और अमन के साथ ईद का त्यौहार मनाएं।

दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने सज्जादानशीन के हवाले से कहा कि ईद-उल-अजहा के त्यौहार पर अल्लाह की राह में कुर्बानी दी जाती है। कुर्बानी का अर्थ है कि मुसलमान अल्लाह की राह में सबसे प्यारी चीज भी कुर्बान करने में पीछे न हटें। जिन लोगों पर कुर्बानी वाजिब है। वे ईद के अय्याम (3 दिन) में अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी करें। साथ ही अपने दिलों से दूसरे के लिए हसद (ईर्ष्या), बुग़ज़, नफरतों के साथ तमाम बुराईयों को खत्म कर आपसी सौहार्द के साथ रहें। कुर्बानी करते वक्त कोई ऐसा काम न करें जिससे हमारे पड़ोसी और हम वतन भाईयों को ठेस पहुंचे। सबकी भावनाओं का ख्याल रखें। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। खुले में कुर्बानी कतई न करें। मीट ढककर बांटें। 

कल शनिवार को ईद-उल-अजहा है। इसको लेकर सभी मस्जिदों में नमाज का वक्त तय हो गया है। शुक्रवार को मस्जिद और खानकाहों पर विशेष रूप से साफ-सफाई का सिलसिला चला। 

मुफ्ती सलीम नूरी ईद की मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि सभी त्यौहार सामाजिक बुराइयों के खात्मे, आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के साथ गरीब, पीड़ित और बेसहारा लोगों की मदद करने का संदेश देते है। इस दौरान शाहिद खान नूरी, जावेद खान, परवेज नूरी, ताहिर अल्वी, मंजूर रजा, शान रजा आदि मौजूद रहे। जिला प्रशासन से ईद के तीन दिनों के दरम्यान बिजली, पानी और साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग की।

ये भी पढ़ें - बरेली : बूंद-बूंद पानी को तरस रहा स्मार्ट सिटी का अमृत सरोवर

संबंधित समाचार