कानपुर : झकरकटी बस अड्डा के बाहर अराजकता कर रही बसों पर गिरेगी गाज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रदेश के सभी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधकों को लिखा गया तीसरा पत्र, बस अड्डे के बाहर पुल पर सवारी उतार/बिठा रही बसें, लगता जाम 

कानपुर : शहीद मेजर सलमान खान अंतर्राज्यीय झकरकटी बस अड्डा के अंदर आने के बजाए बाहर ही पुल के ऊपर बसें सवारी भर रही हैं जिससे झकरकटी पुल भीषण जाम की चपेट में रहता है। अब झकरकटी बस अड्डा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने प्रदेश के सभी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधकों को तीसरी बार पत्र लिखा है कि वे अपने चालक, परिचालकों को निर्देशित करें कि बाहर के बजाए बसों को बस अड्डा के अंदर लाएं और अड्डा के अंदर सवारी उतारें एवं बिठाएं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने अब ऐसे बस चालक, परिचालकों की सूची तैयार करके संबंधित डिपो को भेजने की फैसला लिया है। उसके बाद भी बस अड़्डा के बाहर अराजकता नहीं रोकी गई तो ऐसे बस चालक, परिचालकों के निलंबन की गाज गिरना तय है।

झकरकटी बस अड्डा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने दैनिक अमृत विचार संवाददाता को बताया कि 8 नवंबर 2024 एवं 16 नवंबर 2024 को सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को इस बाबत पत्र लिखा गया था लेकिन कोई दिशा निर्देश जारी नहीं होने के कारण अब 2 जून 2025 को पुन: तीसरी बार पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि ऐसी बसों पर जुर्माना लगाया जाएगा जो बस अड्डा के अंदर आने के बजाए बाहर सवारी उतार और बिठा रही हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे चालक, परिचालकों की सूची प्रबंध निदेशक को भी भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें:-कानपुर : रक्तदान के लिए जागरूक करने को पूरे सप्ताह चलेगा पूरे अभियान

संबंधित समाचार