शर्मसार हुआ बरेली, छात्रा को कार में खींचकर की अश्लील हरकतें, सपा पार्षद सहित 3 पर रिपोर्ट दर्ज
युवती पर शादी का जबरन दबाव बना रहा सपा पार्षद का भाई
बरेली, अमृत विचार : छात्रा पर जबरन शादी का दबाव बनाने और इनकार करने पर उसे कार में खींचकर फोटो लेकर वायरल करने की धमकी देने के आरोप में सपा पार्षद ओमान रजा, उसके भाई सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की इस हरकत से युवती का रिश्ता भी टूट गया। प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी स्नैपचेट पर आईडी है। उक्त आईडी पर सपा पार्षद ओमान रजा के भाई जुहैब रजा ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे पीड़िता ने स्वीकार कर लिया। धीरे-धीरे उन दोनों की बातें होने लगीं। इसी बीच जुहैब ने शादी का प्रस्ताव रख दिया। उसने इनकार कर दिया और कहा कि रिश्ता तय हो चुका है। तब जुहैब रजा ने उसके पास संदेश तमंचे की बट का फोटो भेजा और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का जहां रिश्ता लगा हुआ था। वहां जाकर लड़के और उसके घर वालों को रिश्ता करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद लड़के के घर वालों ने रिश्ता तोड़ दिया।
कार में खींचकर जबरन बैठाया
पीड़िता ने बताया कि 26 मई 2025 को वह बरेली कॉलेज में पेपर देने के लिए गई थी। तभी कालीबाड़ी गेट पर जुहैब रजा, ओमान रजा व एक अज्ञात व्यक्ति ने रोक लिया और निकाह का दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर उसे खींचकर कार में जबरन बैठा। कार में ओमान रजा और जुहैब रजा ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें की और फोटो खींच लिए। किसी तरह पीड़िता आरोपियों के चंगुल से छूटी और अपनी जान बचाई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी जुहैब रजा प्रेमनगर क्षेत्र में हुई मारपीट के प्रकरण में जेल जा चुका है।
