रामपुर: मेढ़ के विवाद में ट्रैक्टर चालक को पीटा, 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 रामपुर: मेढ़ के विवाद में ट्रैक्टर चालक को पीटा, 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

रामपुर, अमृत विचार। मेढ़ के विवाद में कुछ लोगों ने रंजिश के चलते ट्रैक्टर-ट्राली चालक को पीटकर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव जादोपुर निवासी पप्पू का कहना है कि  उसका गांव के ही  रहने वाले बाबूराम से खेत की मेढ़ सीधी करने को लेकर रंजिश चली आ रही है। 

उसी के चलते कुछ रोज पहले पीड़ित अपने खेत से ट्रैक्टर ट्राली में भूसा भरकर  लेकर जा रहा था कि इस दौरान सामने से आ रहे  घनश्याम,राजू और बाबूराम और एक अज्ञात ने जबरन ट्रैक्टर ट्राली को रुकवा लिया। उसके बाद गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर उसको लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।