बदायूं : हत्या में फंसाने का डर दिखाकर ऐंठे 12 लाख रुपये
पकड़वाने पर आरोपियों ने रची झूठी कहानीपुलिस ने छोड़ने के बदले लिए लाखों रुपये

कुंवरगांव, अमृत विचार : हत्या में फंसाने का डर दिखाकर एक व्यक्ति से 12 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। पीड़ित ने शुक्रवार को आईजी से शिकायत कर कार्रवाई करने और रुपये वापस कराने की मांग की है।
बिनावर थाना क्षेत्र के गांव बरी समसपुर निवासी जलीस मियां उर्फ गुड्डू ने आइजी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कुंवरगांव क्षेत्र में बिहारी की गौटिया निवासी बांकेलाल की हत्या हुई थी। मृतक के भाई ने अपने ही गांव के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें फोन करके गांव भैंसामई निवासी फाजिल को पूछताछ के लिए पकड़वाने के लिए सहायता मांगी। 13 फरवरी 2024 को उन्होंने फाजिल को बहाने से बुलाकर प्रभारी निरीक्षक के हवाले कर दिया। फाजिल के एक महिला से अवैध संबंध थे। प्रभारी निरीक्षक फिर महिला को पकड़वाने की लिए सहायता मांगी। पुलिस ने महिला को भी पकड़ लिया। फाजिल और महिला उनसे गुस्सा गए और हत्या में उन्हें फंसाने के लिए झूठी कहानी पुलिस को बताई। प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें फोन करके बुलाया और हवालात में बंद कर दिया। एसओजी को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। आरोप है कि एसओजी ने रात में यातनाएं दी। पुलिस ने शेखूपुर चौकी ले जाकर मारपीट की। उन्हें छोड़ने को सौदेबाजी करते रहे। उनके रिश्तेदारों पर दवाब बनाकर 12 लाख रुपये लेकर छोड़ा। आईजी ने बरेली के एसपी अपराध को जांच करने को निर्देशित किया है। जांच अधिकारी ने पीड़ित के बयान दर्ज किए हैं।
ये भी पढ़ें - बदायूं : खंभे से टकराकर चबूतरे में घुसी बाइक, दो की मौत, तीन घायल