अमेठी: मुंशीगंज में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

मुंशीगंज/अमेठी, अमृत विचार। शनिवार सुबह मुंशीगंज थाना क्षेत्र के शिवगंज गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। गांव के पास स्थित एक आम के बाग में 18 वर्षीय युवक चंद्रिका का शव एक पेड़ से गमछे के सहारे लटकता हुआ पाया गया।
स्थानीय लोगों ने जैसे ही शव को देखा, तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर परतोष चौकी प्रभारी बिपिन बिहारी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चंद्रिका मानसिक रूप से परेशान था और अविवाहित था।
हालांकि परिजन और ग्रामीणों ने मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठाए हैं, जिससे मामले को लेकर संदेह और गहराता जा रहा है। मुंशीगंज थाना अध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।