संतकबीरनगर में बीएसए का एक्शन : आरटीई योजना के तहत जिले के 127 विद्यालयों को भेजा नोटिस
BSA notice to 127 schools: संतकबीरनगर जिले में आरटीई योजना अंतर्गत जिले के कुल 126 विद्यालयों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने नोटिस जारी किया है। इसमें खलीलाबाद सहित अन्य शिक्षा क्षेत्रों के अंतर्गत संचालित स्कूल शामिल हैं। ये सभी विद्यालय आरटीई योजना अंतर्गत बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति एवं अनुशंसा के प्री प्राइमरी कक्षाओं का भी संचालन करने में लगे हैं।
बीएसए ने इन स्कूलों से 10 जून तक अभिकथन साक्ष्यों सहित मांगा है। विद्यालयों द्वारा संतोष जनक उत्तर न दिए जाने के क्रम में विभागीय नियमों के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित करने की चेतावनी दी है। बीएसए अमित कुमार सिंह ने यहां बताया कि निःशुल्क अनिवार्य एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 के अंतर्गत जनपद में कक्षा एक अथवा प्री प्राइमरी से संचालित लगभग 500 विद्यालय किसी न किसी परिषद या बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं। मान्यता प्राप्त और असहायता प्राप्त विद्यालयों को 25 प्रतिशत कक्षा एक अथवा प्री प्राइमरी की सीट दुर्लभ एवं अलाभित वर्ग के बच्चों लिए निःशुल्क प्रवेश हेतु आरक्षित रखनी होती है। जनपद में पूर्व के वर्षों में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से आरटीई योजना अंतर्गत विशेष कार्य किया गया जिससे प्रदेश में चौथे चरण की लॉटरी प्रारंभ की गई।
इसमें जिला प्रशासन, बाल विकास परियोजना एवं बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से जनपद के विकास क्षेत्रों में लगभग 2400 बच्चों को प्रवेश दिलाया गया है। शासन ने उच्च स्तरीय मूल्यांकन में यह पाया है कि कतिपय विद्यालय जिनकी मान्यता कक्षा एक से है वे आरटीई योजना अंतर्गत बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति एवं अनुशंसा के प्री प्राइमरी कक्षाओं का भी संचालन करने लगे हैं। साथ ही यह भी देखा गया है कि जितनी संख्या में छात्र आरटीई योजना में पंजीकृत दिखाया जा रहे हैं उसके सापेक्ष छात्रों की संख्या अत्यंत न्यून है। इसी क्रम में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ पर आरटीई प्रभारियों की हुई बैठक में महानिदेशक ने स्पष्ट निर्देशित किया है कि जो भी विद्यालय आरटीई योजना अंतर्गत लाभ ले रहे हैं अथवा लाभ लेने की श्रेणी में हैं या कक्षा 01 से या प्री प्राइमरी से कक्षाएं संचालित कर रहे हैं जिनका पंजीकरण आरटीई पोर्टल पर किया जाना है, ऐसे समस्त विद्यालयों की गहन जांच कर फर्जीवाड़े को रोका जाय।
जिले के आरटीई प्रभारी डॉ. रजनीश बैद्यनाथ ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष खलीलाबाद सहित जिले के कुल 127 विद्यालयों की सूची प्रस्तुत की गई जिनसे 10 जून तक स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाना है। विद्यालयों द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिए जाने के क्रम में विभागीय नियमों के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें:- यूपी : संभल हिंसा में शामिल आरोपियों के अन्य जिलों में पोस्टर लगाएगी पुलिस
