लखीमपुर खीरी : वीडियो वायरल होने के बाद 315 बोर की अद्धी के साथ आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बेलरायां, अमृत विचार। थाना सिंगाही पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चरी के खेत में छिपाकर रखी गई 315 बोर की अद्धी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान भेजा है।

एसओ अजीत कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक युवक का तमंचा के साथ वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी जांच एसआई कृष्ण चंद तिवारी को सौंपी गई थी। एसआई ने पहचान कराने के बाद बंजरिया फार्म मजरा निबौरिया निवासी काका सिंह उर्फ फत्ते सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चरी के खेत में छुपाकर रखी गई 315 बोर की अद्धी बरामद कर कब्जे में ली है। एसओ ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान भेजा कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : पेड़ों पर उछल कूद कर रहे दो तेंदुओं को देख ग्रामीणों का छूटा पसीना

संबंधित समाचार