कासगंज : दो पक्षों में हुआ झगड़ा, चले ईट पत्थर...पुलिस ने छह को लिया हिरासत में
वीडियो हुआ वायरल

सोरोंजी, अमृत विचार: लहरा रोड पर मस्जिद के पीछे मोहल्ला योग मार्ग में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें ईट पत्थर चले। ईट फेंकने का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मोहल्ला निवासी 11 वर्षीय फैज पुत्र मुबीन और 13 वर्षीय शादाब पुत्र लल्ला बाबू में कहा सुनी हुई। बच्चों की कहासुनी में बढ़ों के बीच भी गाली गलौज होने लगीं। दोनों ही लोगों के आमने सामने आ गए। झगड़ा होने लगा और ईट पत्थर फेंके जाने लगे। मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों पक्ष शांत हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धारा में कार्रवाई की है। हिरासत में लिए गए लोगों में प्रथम पक्ष की ओर से बबलू पुत्र लल्ला बाबू, पप्पू पुत्र गनी, और द्वितीय पक्ष के इदरीश पुत्र महबूब खां, मुबीन पुत्र इदरीश, आशु पुत्र इदरीश, शहीम पुत्र हबीब, अरुन पुत्र मुकीम, आरजू पुत्र इदरीश शामिल हैं। प्रथम पक्ष के गुड्डू और सोहेल मौके से भाग गए पुलिस उनकी तलाश कर रही है। थाना प्रभारी जगदीशचंद्र ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - कासगंज : नहर में डूबने से 8 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम