रामपुर : श्मशान घाट में बकरीद के दौरान मांस के टुकड़े पड़े देख आक्रोश
बुलाई पुलिस, प्रधान को दोषी ठहराते हुए दी कार्रवाई की चेतावनी
ढकिया, अमृत विचार। पस्तोर गांव के श्मशान घाट में शनिवार शाम को बकरीद वाले दिन वृद्ध महिला का शव लेकर अंतिम संस्कार को पहुंचे हिंदू समुदाय के लोगों ने जब शमशान घाट में मांस के टुकड़े पड़े देखे तो वे आक्रोशित हो गए। उन्होंने फोन कर पुलिस को मौके पर बुलाया। मांस के टुकड़े श्मशान घाट में मिलने के लिए गांव के प्रधान को दोषी ठहराते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
ढकिया चौकी क्षेत्र के पस्तोर गांव में शनिवार को बकरीद के दिन त्रिवेणी नामक वृद्ध महिला की बीमारी के चलते मौत हो गई। वृद्धा की मौत होने पर जब शनिवार की शाम को हिंदू समुदाय के लोग वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए शव लेकर शमशान घाट में पहुंचे तो वहां पर मांस के टुकड़े पड़े होने पर उनमें रोष फैल गया। आक्रोशित हिंदू समुदाय के लोगों ने 112 नंबर पुलिस को फोन कर श्मशान घाट में मांस के टुकड़े पड़े होने के कारण अंतिम संस्कार न किए जाने की सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर अंतिम संस्कार कराने का प्रयास किया लेकिन, हिंदू समुदाय के लोगों ने बकरीद के दिन मांस के टुकड़े श्मशान घाट में पड़े होने को गांव के प्रधान को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। लोगों को आक्रोशित देख 112 नंबर पुलिस ने मामले की सूचना ढकिया चौकी पुलिस को दी। श्मशान घाट में मांस के टुकडे़ होने की सूचना मिलने पर ढकिया चौकी पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। श्मशान घाट में पड़े मांस के टुकड़ों को हटवाकर गांव के प्रधान पुत्र को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद हिंदू समुदाय के लोगों को समझा बुझाकर वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार कराया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने श्मशान घाट में मांस के टुकड़े मिलने के मामले में बरती गई लापरवाही के लिए किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके कारण हिंदू समुदाय के लोगों में ढकिया चौकी पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है। शाहबाद कोतवाली प्रभारी पंकज पंत का कहना है कि श्मशान घाट के रास्ते में पशुओं का ओज पड़ा था। जिसे हटवाकर महिला का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें - रामपुरः दहेज के लालची ससुराल वाले... बुलेट और दो लाख के लिए बहु को घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
