रामपुर : पांच लोगों को मृत दिखाकर बैंक के एजेंट ने लाखों रुपया हड़पा

जांच में मामला आया सामने, तहरीर के आधार पर चार पर केस

रामपुर : पांच लोगों को मृत दिखाकर बैंक के एजेंट ने लाखों रुपया हड़पा

रामपुर, अमृत विचार: पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में प्राइवेट एजेंट ने कुछ लोगों के साथ पांच लोगों के फर्जी दस्तावेज लगाकर लाखों रुपया हड़प लिया। जांच में मामला सही पाए जाने पर बैंक प्रबंधक ने एजेंट सहित चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सैफनी के खरसौल में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा  है। जिसमें प्रबंधक परवेज अदीब हैं। उनका  कहना है कि शाखा में पूर्व एजेंट नितिन कुमार गुप्ता द्वारा  वर्ष  2024 में कुल आठ  प्रधानमंत्री जीवन  ज्योति बीमा योजना भुगतान दावों का निस्तारण कराया गया। बैंक की जांच में  पाया कि  8 दावों में से 5 दावों के मृत्यृ प्रमाण पत्र  व अन्य प्रपत्र फर्जी हैं। जिसकी सूचना शीघ्र ही संबंधित बैक अधिकारियों  को दी गई। जांच के बाद प्रकाश में आया कि आरोपी ने पैसों के लालच में  पूर्व शाखा प्रबंधक की बिना अनुमति के लालच व दुर्भावना में बीमा दावे पोर्टल पर भुगतान के लिए अपलोड कर दिए। इस योजना में नामांकित खाता धारको के नामित व्यक्तियो वीरपाल, जाहिद,सागरमल व स्वंय के खातों में हमसाज होकर सरकारी सहायता धनराशि का भुगतान प्राप्त कर आपस  में विधि विरुद्ध बांट लिया। फर्जी मृत्यृ प्रमाण पत्र कर सरकारी धन का दुरुपयोग एवं आर्थिक अपराध किया। इसके बाद  सैफनी पुलिस ने आरोपी बैंक के पूर्व एजेंट नितिन कुमार गुप्ता, वीरपाल, जाहिद व सागरमल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - रामपुर : श्मशान घाट में बकरीद के दौरान मांस के टुकड़े पड़े देख आक्रोश