रामपुर : रंजिश के चलते मेडिकल में लगाई आग, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रामपुर, अमृत विचार। रंजिश के चलते मेडिकल स्टोर में आग लगा दी गई। जिससे मेडकिल स्वामी का लगभग 19 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने के बाद लोग मौके पर दौड़ पड़े। उसके बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस मामले में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टांडा थाना क्षेत्र के गांव बिचपुरी निवासी जुनैद का लालपुर चौराहे पर मेडिकल स्टोर है,जोकि रॉयल मेडिकल के नाम से है। मेडिकल स्टोर पर कई वर्ष से  रेहान नाम का युवक बैठा करता था। चोरी के आरोप में उसको हटा दिया था। उसी के बाद से आरोपी रंजिश मानने लगा था। पीड़ित का कहना है कि  7 जून की रात को आरोपी ने मौका पाकर मेडिकल में आग लगा दी। आग की लपटें उठती देखकर आसपास के लोग आ गए। उसके बाद आग को बुझाना शुरू कर दिया। आग बुझाने तक मेडिकल स्टोर में रखा करीब 19 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद पुलिस भी आ गई। जहां पीड़ित ने सारा मामला पुलिस को बता दिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो उसमें रेहान नाम का युवक दिखाई दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

मौके पर मची चीख पुकार
7 जून को लोग बकरीद की खुशियों में मस्त थे लेकिन, अचानक से मेडिकल स्टोर से आग की लपटें उठती  देखकर लोग एकत्र हो गए। आग को बुझाना शुरू कर दिया। बाद में जानकारी मिलने के बाद मेडकिल स्वामी भी आ गया। जहां आग को देखकर उसके होश उड़ गए थे। उसने आग बुझने के बाद मेडिकल स्टोर को खोला, तो सारा सामान जलकर राख हो चुका था। काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा था।

संबंधित समाचार