प्रयागराज में अतीक अहमद के गैंग का आतंक, 16 अवैध जमीन पर कुर्की नोटिस बोर्ड तोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद भी उनका गैंग शहर पश्चिमी क्षेत्र में सक्रिय है। ताजा मामला कटहुला गौसपुर का है, जहां अतीक अहमद की 16 अवैध जमीन पर लगे कुर्की नोटिस बोर्ड को उखाड़कर फेंक दिया गया और खुलेआम अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोबारा नोटिस बोर्ड लगाया और अवैध प्लाटिंग को रुकवा दिया।

पुलिस और राजस्व टीम की कार्रवाई

पुलिस ने राजस्व टीम के साथ दबिश देकर अवैध प्लाटिंग करने वालों को फरार कर दिया। पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध प्लाटिंग और लघुनिर्मित चारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया। कार्रवाई की रिपोर्ट एसडीएम सदर को भेज दी गई है। रहिमाबाद चौकी प्रभारी ब्रम्हेश मिश्रा की तहरीर पर एयरपोर्ट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गैंग की सक्रियता

अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बावजूद अतीक अहमद का गैंग अभी भी सक्रिय है और अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। धूमनगंज थाने में वर्ष 2020 में गैंगस्टर एक्ट बनाम अतीक अहमद और अन्य पर कुर्की की कार्रवाई की गई थी। पुलिस आयुक्त न्यायालय के आदेश पर मौजा कटहुला गौसपुर में 16 अलग-अलग आराजी नंबर के भूखंडों पर कुर्की का नोटिस बोर्ड लगाया गया था। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम आगे भी कार्रवाई करती रहेगी और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रयासरत रहेगी। आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज में 16 लेखपालों का निलंबन होगा वापस 

संबंधित समाचार