Housefull 5 Box Office Collection Day 3: धमाल मचा रही अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5', 'सिकंदर', 'रेड 2' सहित सभी फिल्मों को पछाड़, बनाया बड़ा रिकॉर्ड
Housefull 5 Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी और थ्रिलर फिल्म हाउसफुल 5 ने 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की है। मेकर्स ने अनोखी रणनीति अपनाते हुए फिल्म को दो वर्जन रिलीज किए हैं हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B। इसमें ड्यूल क्लाइमेक्स का ट्विस्ट दर्शकों के उत्साह को चरम पर ले गया। इस वजह से फिल्म को पहले दिन शानदार ओपनिंग मिली और वीकेंड पर इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। आइए जानते हैं कि हाउसफुल 5 ने तीसरे दिन यानी रविवार को कितना कलेक्शन किया।
हाउसफुल 5 का तीसरे दिन का कलेक्शन
पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इस साल उनकी यह तीसरी फिल्म हैं। साल की शुरुआत में स्काई फोर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, फिर केसरी चैप्टर 2 की भी काफी तारीफ हुई, लेकिन ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई नहीं कर पाईं। अब हाउसफुल 5 के साथ अक्षय ने धमाकेदार वापसी की है। दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स देखकर लग रहा है कि यह फिल्म उनकी हिट की चाहत को पूरा कर सकती है। फिल्म ने पहले दिन 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया और वीकेंड पर भी कमाल दिखाया। कलेक्शन के आंकड़े इस प्रकार हैं:
पहला दिन: रिलीज के दिन फिल्म ने 24 करोड़ रुपये की कमाई की।
दूसरा दिन: 29.17% की उछाल के साथ 31 करोड़ रुपये कमाए।
तीसरा दिन: सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रविवार को 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
कुल कमाई: तीन दिनों में हाउसफुल 5 ने भारत में 87 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।
हाउसफुल 5 का ओपनिंग वीकेंड रिकॉर्ड
हाउसफुल 5 को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन करते हुए छप्परफाड़ कमाई की। इसने छावा को छोड़कर 2025 की सभी फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया और साल की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन वाली फिल्म बन गई। यहाँ कुछ प्रमुख फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन की तुलना दी गई है:
छावा: 121 करोड़ रुपये
हाउसफुल 5: 87 करोड़ रुपये
सिकंदर: 86.44 करोड़ रुपये
रेड 2: 73.83 करोड़ रुपये
स्काई फोर्स: 73.2 करोड़ रुपये
जाट: 40.62 करोड़ रुपये
केसरी चैप्टर 2: 29.62 करोड़ रुपये
भूल चूक माफ: 28.71 करोड़ रुपये
गेम चेंजर (हिंदी): 26.59 करोड़ रुपये
देवा: 19.43 करोड़ रुपये
सनम तेरी कसम (री-रिलीज): 16 करोड़ रुपये
हाउसफुल 5 का बजट
हाउसफुल 5 कथित तौर पर 225 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी है, जिसमें प्रचार और विज्ञापन लागत भी शामिल है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और इसका निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चंकी पांडे जैसे कई बड़े सितारे अहम किरदारों में हैं।
हाउसफुल 5 ने अपने पहले वीकेंड में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का ध्यान खींचा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म अपने भारी-भरकम बजट को पार करते हुए सुपरहिट साबित होगी।
