कानपुर : पीएम सूर्य घर ऊर्जा योजना को पतीला लगा रही कई एजेंसियां

सोलर के लिए 2,40,000 रुपए जमा किए, अभी तक नहीं मिली सब्सिडी, 8 माह से महिला सब्सिडी लेने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही
Woman troubled to get subsidy: केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पीएम सूर्य घर ऊर्जा योजना लागू की है, इस योजना को बढ़ावा देने के लिए सोलर पैनल लगवाने पर सरकार भारी छूट दे रही है ताकि लोग इस योजना के प्रति आकर्षित हों लेकिन इस योजना को एजेंसियां ही पलीता लगा रही हैं।
सोमवार को रामादेवी स्थित विमान नगर सैनिक पार्क के पास रहने वाले संजय कुमार की पत्नी सरिता सिंह ने मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी से शिकायत की है। पीड़िता का कहना है कि अपने घर के छत पर सूर्य घर योजना के तहत 3 किलोवाट सोलर पैनल 8 नवंबर 2024 को लगवाया जिसका भुगतान 30 सितंबर 2024 को 50,000 रुपए, 13 नवंबर 2024 को 50,000 रुपए, 15 नवंबर 2024 को 1 लाख रुपए, 18 नवंबर को 30,000 रुपए, 19 नवंबर को 10,000 रुपए कुल 2 लाख 40,000 रुपए आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से मोहित सिंह पुत्र संजय कुमार ने यूनाइटेड ग्रीन इंटरप्राइजेज को किया। इस योजना में 1 लाख 8 हजार रुपए सब्सिडी मिलना है। पिछले 8 माह से पीड़ित बिजली विभाग के चक्कर लगा रही है। इसके पहले पीड़िता सरिता सिंह मुख्यमंत्री पोर्टल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेज चुकी है।
साफ्टवेयर में दिक्कत आ गई थी
यूनाइटेड ग्रीन इंटरप्राइजेज, लखनऊ के निदेशक अरुण कुमार पटेल का कहना है कि साफ्टवेयर में दिक्कत आने के कारण कुछ उपभोक्ताओं की सब्सिडी रुक गई थी जिसमें विमान नगर की सरिता सिंह भी शामिल हैं। सरिता सिंह की सब्सिडी फाइल किन्ही कारणवश निरस्त हो गई थी जिसे दुबारा भेजा गया है, उम्मीद है कि 20 जून तक सब्सिडी आ जाएगी।
यह भी पढ़ें:- कानपुर : सीआईएस सर्वे की समस्या सीएम तक पहुंचेगी