शाहजहांपुर: वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोर गिरफ्तार, कई घटनाओं का खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

तलाशी के दौरान 21770 रुपये की नगदी के साथ ही सोने चांदी के आभूषण बरामद

खुटार, अमृत विचार। पुलिस टीम ने मंगलवार तड़के वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के पास से नगदी और सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। चोरों ने चोरी की कई घटनाओं को कबूल किया है।

मंगलवार तड़के पुलिस मैलानी रोड पर बाबा चौराहा के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को एक बाइक पर तीन लोग जाते दिखाई दिए। बाइक सवारों पर शक होने पर पुलिस ने उन्हें इशारा कर रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। जिस पर पुलिस ने तीनों को घेराबंदी कर बाइक समेत पकड़ लिया और थाने ले आए। पुलिस ने पकड़े गए तीनों बाइक सवारो से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके नाम झंडू उर्फ राजेश पुत्र विश्राम निवासी चाहरपुर थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर, छोटे लल्ला पुत्र छुटकन्नू निवासी ग्राम लखनौर, थाना पचदेवरा, जिला हरदोई, गुड्डू पुत्र खुलासी निवासी बाल्मीकि बस्ती, थाना मदनापुर, जिला शाहजहांपुर बताया। पुलिस ने पकड़े गए बाइक सवारों की तलाशी ली, तो उनके पास से 21770 रुपये की नगदी के साथ ही कुछ सोने और चांदी के आभूषण बरामद हुए खुटार थाना क्षेत्र में की गई चोरी में दो अदद तगड़ी, तीन जोड़ी पायल, व एक जोड़ी कुंडल, एक मांग टीका पीली धातु व एक बाइक, खुदागंज थाने में दर्ज मुकदमे से संबंधित दो जोड़ी पायल भी बरामद हुई।

पुलिस ने तीनों बाइक सवारों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इससे पहले 25 मार्च 2025 को उन्होंने तिकुनिया चौराहे पर रहने वाले राधेश्याम देवल के घर के ताले तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने गांव चांदपुर में रहने वाले आकाश कुमार उसके चचेरे भाई विपिन कुमार के घर में 30 मई की रात नकब लगाकर डेढ़ लाख रुपये की नगदी के साथ ही लाखों रुपये की कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी करने की बात कबूल की। साथ ही खुदागंज और बरेली के थाना भूता में भी चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने तीनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार रावत, दरोगा सोहनलाल, अनुज चौधरी, कांस्टेबल हरिओम सिंह, जॉनी सिंह, सिकंदर सिंह मलिक, प्रवीण कुमार शामिल रहे।

झंडू पर 18 छोटेलल्ला पर दर्ज है 6 मुकदमे
चोरी के आरोप में पकड़े गए झंडू उर्फ राजेश पर शाहजहांपुर जनपद के विभिन्न थानों में कुल 18 मुकदमे दर्ज है। जिसमें जलालाबाद में एक, कांट में चार, खुटार में चार, पुवायां में दो, निगोही में तीन, मदनपुर में दो, खुदागंज में एक, परौर थाने में एक मुकदमा विभिन्न अपराधों के तहत दर्ज हैं। इसी तरह छोटे लल्ला पुत्र छूटकन्नू पर जनपद के विभिन्न थानों में छह मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें खुटार में दो, मदनापुर में दो, कांट में एक, खुदागंज में एक मुकदमा विभिन्न अपराध के तहत दर्ज है, इसी तरह गुड्डू पुत्र खुलासी के खिलाफ खुटार थाने में दो व खुदागंज थाने में एक मुकदमा चोरी का दर्ज है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : प्रेमी से बात करने पर डाटा तो जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान

संबंधित समाचार