शाहजहांपुर : प्रेमी से बात करने पर डाटा तो जहरीला पदार्थ खाकर दे दी जान
पति बाहर रहता था, आरोप फोन से प्रेमी से बात करती थी
शाहजहांपुर, अमृत विचार। एक महिला का पति बाहर रहता था। उसके गांव में एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे। वह अपने प्रेमी से फोन पर बराबर बात करती थी। ससुराल वालों ने फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया और डांट दिया। डांट से क्षुब्ध होकर महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया और मेडिकल कालेज में उसकी मौत हो गयी।
पुवायां थाना क्षेत्र के गांव उमर सड़ा निवासी राम कृपाल बाहर रहते है। वह ईट भट्टे आदि स्थानों पर लेबर देने का काम करते है। उनकी पत्नी 36 वर्षीय रजनी देवी का गांव में एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे। उसका प्रेमी उसके घर पर आता जाता था। परिवार वालों ने उसके प्रेमी को घर पर आने की मना कर दिया, जिससे ससुराल वालों से रजनी नाराज हो गयी थी। वह अपने प्रेमी से चोरी छिपे मोबाइल पर बात करती थी। रविवार की दोपहर बाद वह अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी। ससुराल वालों ने उसे फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया और कहा कि किससे से बात कर रही हो। उसका मोबाइल लेकर चेक किया तो उसके प्रेमी का मोबाइल नंबर था। ससुराल वालों ने उसे डांट दिया था। डाट से क्षुब्ध होकर रजनी ने शाम सात बजे जहरीला पदार्थ खा लिया। ससुराल वालों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतका के चार बच्चे है। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
