बाराबंकी: आखिरी बड़े मंगल पर उमड़ी आस्था, हनुमान मंदिरों में दिनभर रहा श्रद्धालुओं का सैलाब
बाराबंकी, अमृत विचार। ज्येष्ठ मास का अंतिम और पांचवां बड़ा मंगल आस्था और उल्लास भाव के साथ मनाया गया। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के मंदिरों के कपाट खुलते ही हनुमान जी के दर्शन और पूजन-अर्चन के लिए भक्तों की कतार लग गई। चिलचिलाती धूप और उमस के बावजूद श्रद्धालु मंदिरों में लंबी कतार में खड़े रहे और बजरंगबली के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
भक्तों ने मंगलाआरती, शंखनाद के बीच जयकारे लगाए। धनोखर, गुलरियागार्दा, लखपेड़ाबाग, बंकी, आवास विकास व नागेश्वरनाथ समेत अन्य हनुमान मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही। हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, और सुंदरकांड का पाठ मंदिरों और घरों में गूंजता रहा।
आखिरी मंगल होने के कारण श्रद्धालुओं में अधिक उत्साह नजर आया। जगह-जगह भंडारों का आयोजन भी किया गया। भक्तों ने बजरंगबली के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया। लखपेड़ाबाग में महालक्ष्मी स्वीट्स पर सुमित चौरसिया व नितिन चौरसिया भंडारे का आयोजन किया।

नाका सतरिख पर पुरानी सब्जी मंडी के साामने बीएमडब्ल्यू परिवार द्वारा आयोजित भंडारे में श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही घंटाघर, धनोखर, छाया चौराहा, राजकमल, लाजपत नगर, दशहराबाग, दीनदयाल नगर, पल्हरी चौराहा, असैनी मोड़, सफेदाबाद और कुरौली समेत शहर भर में सैकड़ों भंडारे का आयोजन भक्तजनों ने किया। तमाम भंडारों में राज्यमंत्री सतीश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, और होटल रॉयल रिलाइट ग्रुप के फाउंडर एंड डायरेक्टर विपुल सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
वहीं रामनगर क्षेत्र के बरियारपुर में स्थित झड़ूले दास बाबा मंदिर परिसर में एनसीजेवी संस्था प्रमुख कमलेश प्रताप सिंह व कमल सिंह द्वारा भंडारे का आयोजन कर पूड़ी सब्जी व बूंदी का वितरण किया गया। इस मौके पर मनोज तिवारी, राज मिश्रा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। ग्राम अल्लापुर में समाजसेवी अभय, विनय, अजय, मनोज और मोनू मिश्रा द्वारा चलाये जा रहे भण्डारे में प्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश वर्मा, भाजपा युवा नेता राहुल अवस्थी, पप्पू यादव सहित भारी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
इसके अलावा ग्राम गोंदौरा, नचना, कस्बा गणेशपुर, चौकाघाट रेलवे स्टेशन, आदर्श नगर पंचायत रामनगर में पंचमुखी हनुमान मंदिर व पक्का तालाब, चंदनापुर रानीबाजार सहित क्षेत्र के तमाम मंदिरों पर समाजसेवियों द्वारा भंडारे आयोजित किए गए। वहीं हैदरगढ़ क्षेत्र में लखनऊ सुल्तानपुर हाइवे पर विद्युत उपकेंद्र के सामने ग्राम्यांचल सेवा समिति के गेट पर आशुतोष अवस्थी, टिंकू भैया, श्रुति अवस्थी व विश्रुत अवस्थी द्वारा भंडारा आयोजित किया गया। कस्बा स्थित कांशीराम कालोनी के सामने राजू लस्सी प्रतिष्ठान के मालिक प्रिंस ने भंडारे का आयोजन किया।
अवसानेश्वर मार्ग, दतौली, लोहिया वार्ड, राजकीय पशु चिकित्सालय हैदरगढ़ पर पशुपालन विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। इसके अलावा हैदरगढ़ सुबेहा मार्ग पर स्थित एसबीएस कैम्पस नरौली में भी विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रबंधक हर्षित राजकुमार, राजू सिंह सोनिकपुर व अन्य लोगों ने प्रसाद का वितरण किया। इसी तरह कुर्सी, फतेहपुर, देवा, बदोसराय, कोटवाधाम, टिकैतनगर, दरियाबाद, भिटरिया, सिद्धौर, सुबेहा, जैदपुर, सतरिख, हरख व अन्य क्षेत्रों में भी देर शाम तक भंडारों का दौर चलता रहा।
