बदायूं : तीन दिन पहले हुई थी शादी, फंदे पर मिला युवक का शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अलापुर थाना क्षेत्र के गांव मोहन नगला निवासी अक्षय की पत्नी की मंगलवार को होनी थी विदाई

बदायूं, अमृत विचार: शादी के तीन दिन के बाद एक युवक का शव फंदे पर मिला। सात जून को युवक की शादी हुई थी। पत्नी की मंगलवार को विदाई होनी थी। युवक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ दातागंज केके तिवारी ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक ने आत्महत्या की थी।

अलापुर थाना क्षेत्र के गांव मोहन नगला निवासी अक्षय कुमार (20) पुत्र ओमपाल खेतीबाड़ी करते थे। बीते सत्र में उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। सात जून को उनकी शादी दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अमृतापुर निवासी बुधपाल की बेटी मिथलेश के साथ हुई थी। मंगलवार को मिथलेश की पहली विदाई होनी थी। मिथलेश को ले जाने के लिए मायका पक्ष घर आया था। मंगलवार को ही अक्षय की कंगन खुलने की रस्म होनी थी। अक्षय कुमार सोमवार देर शाम लगभग आठ बजे कहीं चले गए। परिजनों से कहा कि वह थोड़ी देर में वापस आ जाएंगे। वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने आसपास तलाश किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे ग्रामीण खेत पर जा रहे थे। ग्रामीणों ने गांव के पास पेड़ पर अक्षय कुमार की बनियान से उनका शव फंदे पर लटका देखा। हाथ पर चोट का निशान था तो उनके परिजनों को सूचना दी। युवक की पत्नी और अन्य परिजन चीत्कार करते हुए मौके पर पहुंचे। पत्नी बेसुध हो गई।

परिजनों ने अक्षय कुमार की हत्या करने का आरोप लगाया। बताया कि जिस जगह अक्षय का शव मिला था वह लोग रात में कई बार वहां से गुजरे थे लेकिन उस समय वह शव नहीं था। मृतक के चाचा महेश ने बताया कि देर रात तक वापस न आने पर अक्षय को फोन किया था। किसी ने फोन उठाया और हेलो बोलकर फोन काट दिया था। बाद में मोबाइल नंबर बंद हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - कौन है बदायूं के चैंपियन का बेटा बजरुल, पुलिस ने घोषित कर दिया जिसका गैंग

संबंधित समाचार