लखीमपुर खीरी : इलाज में लापरवाही का आरोप, युवक की मौत पर भड़के परिजनों ने लगाया जाम
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के राजापुर रोड स्थित एक अस्पताल में बड़ा बखेड़ा हो गया। मंगलवार को मरीज की मौत के बाद भड़के परिजनों ने डॉक्टर पर दो लाख रुपये वसूलने और शव न देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। सड़क जाम कर दी। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया। कार्रवाई का आश्वासन देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तब कहीं जाकर जाम खुला।
थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव अल्लीपुर निवासी सुमित कुमार मिश्रा (34) पुत्र आनंद कुमार मिश्रा का करीब 15 दिन पहले मोहम्मदी में हुए एक सड़क हादसे में पैर टूट गया था। परिजन उन्हें खीरी रोड-आवास विकास स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए। डॉक्टर ने घायल का इलाज शुरू किया।
परिजनों का आरोप है कि युवक करीब 13 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा, लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी हालत सुधरने के बजाय और अधिक बिगड़ती चली गई। आरोप है कि डॉक्टर ने परिजनों से करीब दो लाख रुपए ले लिए और हालत अधिक खराब होने पर सोमवार को उसे लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन उसे लखनऊ लेकर गए, लेकिन कोई भी अस्पताल भर्ती करने को तैयार नहीं हुआ। परेशान परिजन उसे दोबारा अस्पताल लेकर आए। लेकिन यहां दोबारा भर्ती नहीं किया। इस बीच युवक की मौत हो गई।
इससे आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और राजापुर रोड जाम कर दिया। शहर कोतवाल हेमंत राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे तक परिजनों को समझाते रहे। कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन सड़क से हटे। कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि तहरीर मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : कमिश्नर ने डीएम के साथ लिया चैनलाइजेशन के कार्य का जायजा
