प्रयागराज में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 1.40 करोड़ रुपये मूल्य का स्मैक बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। प्रयागराज में हवाईअड्डा थाने और मादक पदार्थ रोधक कार्यबल (एएनटीएफ) की संयुक्त टीम ने कथित रूप से स्मैक की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 700 ग्राम स्मैक बरामद किया है जिसका अनुमानित मूल्य 1.40 करोड़ रुपये है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-नगर) अभिषेक भारती ने संवाददाताओं को बताया कि सोमवार को एक मुखबिर की सूचना पर भगवतपुर हॉस्पिटल के पास सैय्यद मोहम्मद सिराज रब्बानी को गिरफ्तार किया गया जो बाराबंकी का निवासी है।

उन्होंने बताया कि मोहम्मद सिराज रब्बानी के कब्जे से 700 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये है। डीसीपी ने कहा कि उसके खिलाफ हवाईअड्डा थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह जनपद बाराबंकी से स्मैक लेकर प्रयागराज में बेचने आया था। वह अपने शौक पूरे करने के लिये स्मैक की तस्करी करता है और बिक्री से प्राप्त रुपयों से अपना जीविकोपार्जन करता है। 

संबंधित समाचार