Meerut Encounter: मुठभेड़ के बाद वांछित आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
मेरठ। मेरठ में गोलीबारी के एक मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने बृहस्पतिवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
नगर कोतवाली (क्षेत्राधिकारी) आशुतोष कुमार के अनुसार बुधवार को लोहियानगर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान गोलीबारी की घटना में अरशद नाम का युवक पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम जब बृहस्पतिवार तड़के पीपलीखेड़ा कट के पास वाहनों की जांच कर रही थी तभी उपरोक्त मामले में नामजद आरोपी सलमान अपने एक साथी दानिश के साथ मोटरसाइकिल पर आता दिखा।
कुमार ने बताया कि उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों ने भागने की कोशिश की और पीछा करने पर पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सलमान के दाहिने पैर में गोली लग गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसका साथी दानिश फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस और एक खोखा बरामद किए हैं। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है और फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है।
