कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस में सभी सीटें फुल, रेलवे बोला- 26 जून तक कोई सीट उपलब्ध नहीं, बढ़ रही बुकिंग संख्या
जम्मू । जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर को शेष देश से जोड़ने वाली कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस में पिछले छह दिनों में रिकॉर्ड बुकिंग दर्ज की गयी है और आगामी दो हफ्तों के लिए सीटें भी एडवांस में बुक हो गयी हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक ट्रेन अगले दो हफ्तों के लिए पूरी तरह से भरी हुई है।
कटरा-श्रीनगर-कटरा दोनों दिशाओं में चलने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में 26 जून तक कोई सीट उपलब्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि जुलाई के लिए भी सीटें बुक हो गयी हैं। तीन जुलाई से शुरू हो रही वार्षिक अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर भारी भीड़ होने की उम्मीद है। पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इस ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं। यह ट्रेन कटरा और श्रीनगर के बीच की दूरी तीन घंटे में तय करती है।
