बदायूं : गंगा स्नान के दौरान डूबने से राजस्थान के किशोर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे गंगा स्नान करने के दौरान हुआ हादसा

बदायूं, अमृत विचार: गंगा स्नान के दौरान राजस्थान निवासी किशोर गंगा में डूब गया। गोताखोरों ने गंगा से उसका शव बरामद किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

राजस्थान के थाना कटूमर क्षेत्र के गांव सोक निवासी नौ लोग गुरुवार को गंगा स्नान करने के लिए कछला स्थित भागीरथी घाट आए थे। उनके साथ 16 साल के करन सैनी भी थे। स्नान के दौरान सुबह लगभग 11 बजे करन सैनी गंगा में गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें डूबता देखकर गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी। कुछ समय के बाद करन सैनी को गंगा से बाहर निकाल लाए लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस करन सैनी को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां चिकित्सक ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें - बदायूं : पहले से थी भागने की तैयारी, आरडी की बजाय एफडी पर था ज्यादा फोकस

संबंधित समाचार