Barabanki News : हत्या के आरोप पर कब्र से शव निकालने की कवायद शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Demand to dig husband's grave: बाराबंकी के देवा में एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी, जिसके बाद प्रशासन ने कब्र से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। हालांकि, गुरुवार को कब्र की पहचान न हो पाने के कारण कार्रवाई टल गई।

क्या है मामला?

नगर पंचायत देवा के मोहल्ला हुज्जाजी पश्चिमी 2 निवासी निशात फातिमा का विवाह पड़ोस में रहने वाले रियाज उर्फ मुग़ल-ए-आजम के साथ 3 फरवरी को हुआ था। विवाह के कुछ ही महीनों बाद रियाज की अचानक मृत्यु हो गई। निशात का आरोप है कि उसके पति की हत्या की गई है और आखिरी समय में उसे पति से मिलने भी नहीं दिया गया।

कब्रिस्तान में नहीं हो सकी कब्र की पहचान

गुरुवार को एसडीएम नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर देवा अजय कुमार त्रिपाठी, राजस्व विभाग व पुलिस बल के साथ कब्रिस्तान पहुंचे और निशात को साथ लेकर रियाज की कब्र की पहचान कराने का प्रयास किया। हालांकि, वहां मौजूद लोगों में से कोई भी रियाज की कब्र की सटीक पहचान नहीं कर सका। पहचान न हो पाने के कारण शव को कब्र से निकालने की प्रक्रिया रोक दी गई और अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कब्र की पहचान होने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस और प्रशासन की निगरानी में इस मामले की जांच जारी है। निशात का आरोप है कि उसके पति की हत्या हुई है, और वह न्याय चाहती है। देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या कुछ सामने आता है।

पुलिस की भूमिका

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कब्रिस्तान में शव को निकलवाने की कवायद शुरू की। हालांकि, कब्र की पहचान न हो पाने के कारण आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी। पुलिस अब कब्र की पहचान कराने के लिए नए सिरे से प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में मुंहबोली बहन की साजिश का पर्दाफाश, पड़ोसी के साथ बनाई थी लूट की योजना

संबंधित समाचार