कानपुर : माता-पिता को सामने देख चार दिन बाद मुस्कुराई दुष्कर्म पीड़िता 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

घाटमपुर निवासी पांच वर्षीय मासूम को 36 घंटे के बाद आया होश 

Rape victim regained consciousness after 36 hours:  घाटमपुर की दुष्कर्म पीड़ित पांच वर्षीय बच्ची को शुक्रवार 36 घंटे के बाद होश आया। बच्ची माता-पिता को सामने देखकर  हल्की सी मुस्कुराईं। यह देख माता-पिता ने थोड़ी राहत की सांस ली। उस वक्त मानों जैसे वह कह रही हो कि वह अब जल्द ठीक होगी। चिंता न करो मम्मी-पापा। हालांकि बच्ची को अभी बोलने में दिक्कत हो रही है और पांच डॉक्टरों का पैनल उसको पूरी तरह से स्वस्थ करने में काफी कोशिश कर रहा है। 

घाटमपुर में तीन दिन पहले पांच वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, जब बच्ची ने चीखने का प्रयास किया तो उसने मुंह में पत्ते और मिट्टी भर दी थी और ईट से मासूम पर हमला किया था, लेकिन बावजूद इसके बच्ची ने हिम्मत नहीं हारी। किसी तरह बच्ची को ढूंढ़ते हुए माता-पिता मौके पर पहुंचे और पास के अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर देखते हुए बच्ची को डॉक्टर ने हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पर बाल रोग विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, सर्जरी विभाग व न्यूरो विभाग के डॉक्टरों ने बच्ची को पीआईसीयू में रखकर इलाज शुरू किया।

बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र गौतम ने बताया कि करीब 36 घंटे बाद शुक्रवार को बच्ची को होश आया है। चेहरे और सिर पर कई जगहों पर गहरी चोट आई है। अभी वह पूरी तरह से बोल पाने में असमर्थ हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार बच्ची की निगरानी कर रही हैं। चोट के जख्म भरने में करीब 15 दिनों का वक्त लगेगा। मुंह चलाने में दिक्कत होने की वजह से बच्ची को खाने में लिक्विड दिया जा रहा है। बच्ची की मां के मुताबिक होश में आने पर बच्ची ने मां से बात करने की कोशिश की। लेकिन चोट की वजह से वह ठीक से बोल नहीं पाईं।

यह भी पढ़ें:- कानपुर : नाबालिग छात्रा का ब्रेनवॉश कर ले जाते दबोचा गया तासुब

संबंधित समाचार