रामपुर: बंद पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना...एक रात में कई घरों में लगाई सेंध

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। नगर के मोहल्ला साहू जी नगर निवासी महिला सुधा के बंद पड़े घर के ताले चोरों ने तोड़ दिया। हजारों रुपये का सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर में रखे चांदी की पायल, एक चांदी की प्लेट, पांच चांदी के सिक्के, एक सोने की चेन और पेडल सहित बर्तन आदि चोरी कर ले गए। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
 
मोहल्ला साहू नगर निवासी लाल सिंह का परिवार गहरी नींद में सो रहा था। घर में रखी सोने की चूड़ी, एक चैन, कुंडल सहित चांदी की पायल और घर में रखें 60000 रुपए ले गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करने के बाद जांच में जुट गई। मोहल्ला साहू  नगर से सटी ड्रीम कालोनी में रूबी सक्सेना रहती हैं। उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस को उन्होंने बताया कि वह विधवा हैं और प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं। गुरुवार की रात्रि चोर छत से होते हुए घर में दाखिल हुए। वह और उनका पुत्र गहरी नींद में सो रहा था। चोरों ने उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। 

संदूक में रखे चांदी के चार सिक्के और 5000 रुपए ले गए। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की सुबह 3 बजे वह सोकर उठी। उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद देख उसे खोलने की कोशिश की। प्रयास करने के बाद भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने फोन कर अपने भाई को सूचना दी। खबर मिलने के बाद पहुंचे भाई ने कमरे का दरवाजा खोला। दूसरे कमरे में सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि कस्बे में चोरियां होने की जानकारी मिली है। पुलिस को इस संबंध में तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही।

संबंधित समाचार